Friday, 13 November 2015

ब्रिटेन में मोदी -क्या कोहिनूर वापस मिलेगा

वेंबली स्टेडियम में मोदी जी के स्वागत में जश्न हो रहा है
लंदन का दरबार सज चुका है  स्वागत की जोरदार तैयारी हो रही है
२००साल तक भारत पर राज्य करने वाले देश की महारानी द्वारा स्वागत करना इससे बडी बात क्या हो सकती है
मोदी जहॉ - जहॉ भाषण देते हैं लोग उनके मुरीद हो जाते हैं
शशि थरूर ने प्रश्न उठाया था आशा है मोदी जी उसे आगे बढाएगे
रानी के मुकुट में जडा कोहिनूर हमारा है क्या  उसे वापस लाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा
दोनों देशों की सरकार मिलकर भारत के विकास के लिए क्या किया जाएगा
यह देखना है
़ब्रिटेन में साठ हजार से ज्यादा भारतीय रहते हैं
सब अपने प्रधानमंत्री को सुनने को उतावले है
ऐसा और इतना प्रेम अपने देश के प्रधानमंत्री से
अपनी मिट्टी से जुडे रहने का प्रमाण है

No comments:

Post a Comment