Thursday, 19 November 2015

इंदिरा गॉधी- एक बेमिसाल शख्शियत

 नेहरू जी की बेटी इंदिरा  ,भारत की प्रधानमंत्री
कमला और जवाहर की यह बेटी सारे भारत की बेटियों की मिसाल बनी
एक समय था कि लोग कहते थे कि बेटी क्या नहीं कर सकती नेहरू जी की भी तो एक ही बेटी है
कभी गूंगी गुडिया कही जानेवाली जवाहर की यह लाडली जब बोलने लगी तो बडे -बडे हैरान रह गए
राजनीति तो विरासत में मिली हुई थी
बचपन में ही वानर सेना का निर्माण कर स्वतंत्रता की लडाई में अपना योगदान दिखा दिया था
भारत की दुर्गा मानी जाती थी
जो ठान लिया वह करके दिखाया
विश्व के नक्शे को बदल दिया और एक नया बॉगला देश बना दिया
सारी दुनियॉ उनका लोहा मानती थी
मरने के पहले भी अपने आखिरी भाषण में उन्होंने कहा था कि
मेरे रक्त की हर बूंद देश के काम आएगी
अपने ही अंगरक्षकों द्वारा हत्या हो जाना , इससे बडा देश का दुर्भाग्य क्या हो सकता था
राजनीति तो चलती रहेगी पर हर नेता का अपना योगदान होता है
इंदिरा गॉधी का भारतीय राजनीति में एक विशिष्ट स्थान है
उनके विरोधी भी उनके कायल थे
इंदिरा को भूलना और भूलाना संभव नहीं

१००वां जन्मदिन है पार आज भी लोग उसी शिद्दत से याद करते हैं  - तुम जीओ हजारो साल .

No comments:

Post a Comment