Thursday, 19 November 2015

Happy women Entrepreneurship day

एक समय था किऔरतों के लिए कुछ विशेष क्षेत्रों में ही काम कर सकती है ऐसा माना जाता था
जैसे शिक्षा ,नर्सिग , डॉक्टर या बैंकिग
बिजनेस की बात तो सोच भी नहीं सकते थे
पर समय बदला है
आज इसमें भी महिलाएँ उतर आई हैं और सफलता पूर्वक चला भी रही है
कई क्षेत्रों में तो वे पुरूषों से भी एक कदम आगे निकल गई हैं
बहुत सारी नारियों ने अपने सपनों को साकार किया है
नारी में ईश्वर ने ऐसे गुण दिए है कि वे घर -गृहस्थी संभाल सकती है तो बिजनेस क्यों नहीं
घर में औरत से अच्छा मैनेंजमेन्ट कौन कर सकता है
वह तो कुदरती लिडर होती है
आज होटल इंडस्ट्री हो या फैशन या फिल्म या फर्नीचर या बैंकिग सेक्टर
धडल्ले से व्यवसाय चला रही है फिर वह चंदा कोचर हो या पिंकी दलाल
साबित कर दिया है और कह रही है हमें मौका तो दो
अपने सपनों की उडान भरने की
पंख फैलाने की ,हम बहुत कुछ कर सकते हैं
हमें गर्भ में मत मारो ,काम करने दो
हम सारी दुनियॉ को मुठ्ठी मे करने की क्षमता रखती है
आज इंदिरा गॉधी का जन्मदिन भी है उन्होंने दिखा दिया था कि औरत को मौका मिलता है तो वह सबको पीछे छोड जाती है

No comments:

Post a Comment