Friday, 20 November 2015

सलाम कर्नल महाडिक

आंतकवादियों से सामना करते हुए महाराष्ट्र के कर्नल महाडिक शहीद हो गये
शायद लोगों को पता भी नहीं चला होगा
ऐसे हमारे सीमा पर जवान शहीद होते रहते हैं
कब तक यह चलता रहेगा
हम दाल की ,मंहगाई की की बात करते हैं
शीना वोरा केस मीडिया पर चल ही रहा है
सातवॉ वेतन आयोग आ रहा है
कॉग्रेस के एक नेता पाकिस्तानी मीडिया को बयान दे रहे है
मोदी को कैसे हटाया जाय इसके लिए महान तैयारियॉ की जा रही है
पर शहीद जवान के बारे में बोलने या उनके अंत्य संस्कार में जाने की किसी को फुरसत नहीं
जवानों को धर्म ,जाति ,विवादो से कुछ लेना -देना नहीं होता
वे तो अपना फर्ज निभाते हैं
आज यह शहीद अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड गया है
रोती -बिलखती पत्नी को छोड गया है
किसके लिए??
देश की सुरक्षा के लिए
कर्नल महाडिक जैसे लोगों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए
अलविदा महाडिक साहब और शुक्रिया
एक सामान्य नागरिक और क्या कर सकता है
पर यह देश के कर्णधारों को सोचना है

No comments:

Post a Comment