Friday, 20 November 2015

आखिर लालू ने अपना तेज दिखा ही दिया

लालू प्रताप यादव राजनीति के मंझे हुए खिलाडी हैं
यह बात आज उन्होंने साबित कर दी
अपने दोनों बेटों को सत्ता पर बिठा ही दिया
यह वही लालू हैं जिन्होने अपनी पत्नी राबडी देवी को बिहार के मुख्यमंत्री पद पर बिठा दिया था
आज महागठबंधन की सरकार बनी और लालू जी के एक बेटे को डिप्टी सी एम का पद मिल गया
पुराने कार्यकर्ता और नेता देखते रह गए और नौसिखिए को पद पर बिठा दिया
जिनको बराबर उच्चारण करना भी नहीं आया
लालू जी तो काफी पढे-लिखे हैं पर बेटे
दुश्मन का दुश्मन ,दोस्त होता है
आज सब लोग इकठ्ठा हो गए हैं
अरविंद केजरीवाल से लेकर राहुल गॉधी तक
नितीश कुमार का कितना चलेगा यह तो भविष्य ही बताएगा
पर राजनीति में भी शिक्षा का एक मापदंड होना चाहिए
डिग्री का भी तो कुछ महत्तव होता है
कोई भी बिना डिग्री के मिनिस्टर बन जा रहा है
हर पार्टी का यही हाल है

No comments:

Post a Comment