Saturday, 21 November 2015

जनता का मिजाज बदल रहा है

चुनावों के नतीजे आ रहे हैं जिस तरह उसको देखकर ऐसा लगता है कि जनता का मिजाज बदल रहा है
जनता पूर्ण बहुमत वाली सरकार चाहती है
लोकसभा में भाजपा गठबंधन को पूर्ण बहुमत दिया ताकि केन्द्र सरकार अपना काम बिना किसी के सामने झुके और बिना रूकावट के कर सके
दिल्सी नें अरविन्द केजरीवाल की आप को पूर्ण बहुमत दिया
यह बात अलग हैं कि केजरीवाल आए दिन राज्यपाल नजीब जंग से जंग छेडे रहते हैं और मोदी जी पर भी आरोप लगाते रहते हैं
बिहार में नितीश की महागठबंधन को सरकार बना कर दी कि नितीश बिहार का विकास कर सके
कोई बहाना न बना सके कि काम करने नहीं दिया जा रहा है
जनता किसी के बहकावे में नहीं आ सकती
उसको जो निर्णय करना है वही करेंगी
नेताओ को भी सतर्क रहना पडेगा
सारे राजनीतिक पंडितों का गणित फेल कर दिया
१२५ करोड की जनता का मत है और उसका सम्मान करना चाहिए
मोदी जी के साथ सबको रहना चाहिए
क्योंकि यह जनता का फैसला है
नीतिश के विकास में सहयोगी पार्टियों को साथ देना चाहिए
अब तो पॉच साल का समय दिया हैं जनता ने सबको
जनता की अपेक्षाओं पर सब लोग खरा उतरने का प्रयत्न करें
दुसरी बात है कि विपक्ष भी अपनी भूमिका बखूबी निभाए
आपको भी संतुलन बना कर रखना है न कि जबरदस्ती काम में रोडा अटकाना
जनता की भलाई के लिए जो बिल पास करना है उसको पास होने दें

No comments:

Post a Comment