Monday, 9 November 2015

बिना सम्मान के पद पर बने रहना गजेन्द्र चौहान को शोभा नहीं देता

सिने जगत वाले कुछ महीनों से पुणे फिल्म इंस्टियूट पर चौहान की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर नाराज है
छात्रों ने आंदोलन भी छेड रखा है
एफ टी आई आई का मुद्दा कोई छोटा नहीं है
यहॉ सभी वोट करने वाले बालिग है
अगर इनके वोट पर सरकार बन सकती है तो संस्था के अध्यक्ष पद पर कोई अखरता है तो उस पर भी ध्यान देना चाहिए
सबको मिल जुलकर बातचीत करनी चाहिए
जहॉ उनका स्वागत नहीं हो रहा है उसे पकड कर बैठने की क्या जरूरत है यह गजेन्द्र चौहान को भी सोचना चाहिए
महाभारत में युधिष्ठिर की भुमिका निभा चुके चरित्र से भी प्रेरणा लेनी चाहिए
अपनी और इंडस्ट्री दोनों की इज्जत का सोचना चाहिए
ऐसा न हो कि मामला बद से बदतर हो
समय रहते ही प्रतिषठा बचा ली जाय तो बेहतर हैं
कही यह मामला एक मजाक बन कर न रह जाए

No comments:

Post a Comment