Friday, 25 December 2015

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी - जन्मदिन मुबारक हो

आज अटल जी का वा जन्मदिन है
भारत माता के इस रत्न का तो जवाब ही नहीं
राजनीति के मंझे हुए खिलाडी
एक प्रभावशाली वक्ता
एक भावविह्लल कवि तथा इन सबसे परे एक अच्छे इंसान.  यह है वाजपेयी जी की शख्सियत जिनका उनके विरोधी भी लोहा मानते थे
प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को उनमें भविष्य का प्रधानमंत्री दिखाई दे गया था
जनसंघ के दिए से राजनीति की मशाल जलाने में वाजपेयी जी का जवाब नहीं
एक ऐसा नेता कि जिसके भाषण को लोग सुनने जाया करते थे
कभी भी उनका भाषणों में ओछापन और सस्ती राजनीति नहीं झलकी
हमारे वर्तमान नेता जिन भाषाओं का प्रयोग करते हैं
उन्हें वाजपेयी जी से सीखना चाहिए
अकेले अपने दम पर संसद में लोहा मनवाने की कला उनमें थी बेकार का शोर शराबा करना नहीं
ऐसा नेता जिसे हर वर्ग और समुदाय का प्यार मिला
लखनऊ मुस्लिम बहुल इलाका उनका संसदीय क्षेत्र रहा है
अपने स्वभाव के कारण वे सभी के आदरणीय और सम्मानीय रहे
वाजपेयी जी को राजनीति विरासत में नहीं मिली थी
उन्होंने अपना पूरा जीवन उसी को समर्पित कर दिया
विदेशों में भी लोकप्रिय रहे हैं.
हिन्दी में अपना भाषण देकर सबको मंत्रमुग्घ करने वाले वाजपेयी जी आज लगभग राजनीति से संन्यास ले चुके हैं
ईश्वर उनको अच्छा स्वास्थ्य दे
वाजपेयी जी की ही एक कविता का अंश
   क्या हार में क्या जीत में
             किंचिंत नहीं भयभीत मैं
  कर्तव्य पथ पर जो मिला
                यह भी सही वह भी सही
भारत के इस पूर्व प्रधानमंत्री तथा एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी अटल जी अपने कार्यों के कारण जो अटल स्थान बनाया है उसकी जगह कोई भी नहीं ले सकता

No comments:

Post a Comment