Tuesday, 26 July 2016

चंदा से भी प्यारा मेरे मामा

सबसे प्यारे ,सबसे अच्छे मेरे मामा
मॉ तो एक ही पर मा मा से बनते मामा
मॉ से दुगुना प्यार दिखाते
हर इच्छा को पूरी करते फिल्म देखने ,घूमाने ले जाते
मेरा हर जन्मदिन मनाते
मॉ से पिटने से बचाते
मेरे लिए टिचर से ले बच्चों तक से करते लडाई
नए- नए व्यंजन खिलाते
मॉ को भी डाट पिलाते
हर संकठ में साथ निभाते
चंदा मामा तो दूर से दिखते
मेरे मामा तो पास ही रहते
स्वयं के बच्चों से भी ज्यादा प्यार लुटाते
मॉ का झगडा हम पर कभी न निकालते
पापा नहीं रहते तो रहता आधार मामा का
पैसे - रूपये की भी परवाह न करते
नहीं मिलते सबको ऐसे मामा
मेरे अच्छे ,प्यारे मामा

No comments:

Post a Comment