मैंने देखा है दूधमुंहे बच्चे को दूध के लिए तडपते
मॉ की सूखी छाती को निचोडकर पीते
मैंने देखा है दो जून के निवाले के लिए होटलों में काम करते और ललचाई निगाह से खाने को निहारते बच्चे
मैंने देखा है कचरे के ढेर से भोजन ढूढता और मिलने पर कुत्ते के साथ संघर्ष करता भिखारी को
मैंने देखा है पीठ पर बच्चा बॉधकर ईंट- गारा ढोती औरत को
मैंने देखा है बीमारी से कराहते पर रोजी- रोटी चलाने के लिए ठेकेदार की गालियॉ सुनता मजदूर को
मैंने देखा है पशु से भी गया- गुजरा जीवन जीते हुए को
मैंने देखा है ठंड में कपकपाते और बरखा में भीगते बेघर लोगों को
मैंने देखा है बूढे लरजते - कॉपते हाथों को रिक्शा घसीटते हुए
मैंने देखा है बूढी औरत को सडक पर सब्जियॉ बेचते हुए
मैंने देखा है किसान को आत्महत्या करते हुए
मैंने देखा है पुलिस वालों को त्योहार - उत्सव पर ड्युटि करते हुए
मैंने देखा है सैनिक को आंतकवादियों का निशाना बनते हुए
मैंवे देखा है किसी निरपराधी को उग्र भीड द्वारा पीटते हुए
गाडी में तोड- फोड करते और जलाते हुए
मैंने देखा है दहेज के लिए प्रताडित लडकी और उसके गिडगिडाते बाप को
मैंने देखा है रिश्वत से फिसड्डी को टॉपर बनते हुए
मैंने देखा है शिक्षकों द्वारा अंकों की हेरा- फेरी करते
मैंने देखा है अफसर को घूस लेते हुए
मैंने देखा है रेल के बाहर लटकते मुसाफिरों को
मैंने देखा है घंटो बस की प्रतीक्षा करते यात्रियों को
मैंने देखा है टेक्सी और रिक्शावालों की मनमानी को
मैंने देखा है लडकियों पर फिकरे कसते शोहदों को
मैंने देखा है नेताओं को घर- घर वोट मॉगते
मैंने देखा है इंसान को जिंदा लाश बनते और इंसानियत को दफन होते
मैंने देखा है़़़़़़़़़़़़़
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Monday, 26 June 2017
मैंने देखा है इंसानियत को दफन होते
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment