Wednesday, 21 June 2017

हम किसी से कम नहीं

गुलाब फूलों का राजा
खूबसूरत भी और सुगंधित भी
पर हर फूल की अपनी महत्ता
चंपा ,चमेली ,मोगरा यहॉ तक कि कीचड में खिलता कमल भी
हर पेड- पौधे की अपनी महत्ता
छोटी तुलसी से लेकर कडवी नीम तक
आम तो फलों का राजा है ही
लोकिन पीपल के पेड पर तो कोई फल- फूल ही नहीं
फिर भी वह पूजनीय
कारण कि सबसे ज्यादा ऑक्सीजन का स्रोत जो है
प्राणवायु देता है
हर पशु- पक्षी की अपनी महत्ता
चूहे से लेकर गरूडराज तक
हर बालक का अपना असतित्व
किसी से भी अपनी तुलना मत करो
यह होशियार और मैं कमजोर
तुम और किसी चीज में पारंगत होगे
तुम जैसे भी हो श्रेष्ठ हो
समाज की इस बगिया के फूल हो
तुम्हारी अपनी महत्ता है
अपनी काबिलीयत को पहचानो
साबित करो
अपना श्रेष्ठ दो
जीवन को सार्थक करने में कोई कसर न छोडो
गर्व से कहो
             हम.  किसी   से   कम.  नहीं

No comments:

Post a Comment