Wednesday, 5 July 2017

चालक के भरोसे गाडी

खिडकी पर बैठी सडक पर देख रही थी
लोग अपनी गाडी या बाईक घुमाकर और निकालकर आगे बढ रहे थे
बाईक के पीछे बैठे लोग निश्चिंत हो बैठे थे
उस पर भरोसा जो था
सब चालक के हाथों में था
वह सुरक्षित पहुंचाएगा या नहीं , वही जाने
जिंदगी भी तो ऊपर वाले के हाथ में है
वह जिस रास्ते से और जैसे ले जाय
हमारा तो कोई बस नहीं
हॉ, विश्वास जरूर करे कि वह हमें मंजिल तक जरूर पहुंचाएंगा
इन उबड- खाबड रास्तों और गढ्ढों से निकालकर
सब्र जरूर रखना है
जो भी वह करेगा हमारे भले के लिए ही करेगा
बस हम अपना कर्तव्य करें
बाकी सब उसके हाथ में सौंप दे

No comments:

Post a Comment