Sunday, 3 September 2017

बप्पा का आशिर्वाद बना रहे

हमारे घर बप्पा पधारे
बिदा की बेला भी करीब आ गई
जब तक रहे रौनक बनी रही
सजावट ,लाइटिंग और न जाने क्या - क्या
सबको इकठ्ठा कर गए
पंडाल में ,परिवार में ,समाज में
सब लोग घरों से निकल कर उनके चरणों में
सारा मुंबई एकत्र हो गया
हर जाति और धर्म के लोग
बारीश भी आई झमाझम
दर्शन भी हुए जमकर
सब कतार में लगे
बप्पा का आशिर्वाद लेने के लिए
बप्पा के माध्यम से संदेश देने की भी कोशिश
तरह- तरह की झॉकियां
बप्पा के लिए तो सब बराबर
मूषक की सवारी हो जिसकी.
हाथी का सूंड हो जिसका
उसकी दयादृष्टि सब पर रही
मायानगरी तो उनकी ही माया में रंग गई
गौरीसुत और विघ्नहर्ता की कृपा सब पर बनी रहे
अगले साल फिर आए गाजे- बाजे के साथ
मुंबई गुलजार हो जाय
मुंबई कर धन्य हो जाय
बप्पा का साथ रहे , कृपा बनी रहे
गणपति बप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी

No comments:

Post a Comment