Wednesday, 15 November 2017

जीने के लिए सॉस जरूरी है

यह दुनियॉ आनी - जानी है
हर सॉस जरूरी है
सॉसों की रफ्तार थाम लो
यह जीवन तो क्षणभंगुर है
आज यहॉ तो कल वहॉ
इसका कहॉ रैन बसेरा है
हर पल जी लो 
जो मिला उसी में खुश हो लो
सॉसों की बागडोर  कब छूट जाय
जिंदगी की पतंग कब डोर छोड उड जाय
इस सॉसों को डोर कर कस कर पकडे रखना
यह जिंदगी है यारो
हर सॉस जरूरी है
हर पल कीमती है
सॉस का भी ख्याल रखना है
उसके प्राणवायु को बचाना है
उसका ध्यान रखना है
उसे शुद्ध और साफ रखना है
वह रहेगी तभी तो हम सॉस ले पाएगे
खुल कर जी पाएगे
हंसेगे और खिलखिलाएगे
अपनों के बीच रहेंगे
उनका आधार बनेंगे
उनके सपनों को साकार करेगे
सपने भी तो अपने है
अपने है तो जीवन है
सॉस है तो हम है
हर सॉस जरूरी है


No comments:

Post a Comment