Friday, 1 June 2018

आम

फलों का राजा आम
पर यह ही क्यों ??
यह आम नहीं खास है
सबका प्रिय फल है
बच्चे , जवान.बूढे
गरीब -अमीर
हाँ  ,  कोई मंहगा खाता तो कोई सस्ता
कोई हापुस तो कोई तोता पायरी
कच्चा हो या पक्का
खट्टा हो या मीठा
छोटा हो या बडा
सबमें चाव
साल भर यह घर मे रहता
अचार बन खाने का स्वाद बढाता
भोजन मे कमी को पूरा करता
बिना इसके खाना अधूरा
सब्जी की जगह काम आता
रोटी का साथी बन जाता
आमरस और पूरी बडे -बडे को लुभाती
अचार मुख मे पानी ले आता
आम है इसलिए तो खास है

No comments:

Post a Comment