Sunday, 23 September 2018

बप्पा का यह रूप नहीं भाता

बप्पा का आगमन धूमधाम से
बप्पा की पूजा अर्चना भक्ति भाव से
उनकी सजावट भी आलीशान
उनका मंडप भी जगमग
गाने भजन और आरती की धूम
हर किसी के चेहरे पर रौनक
दर्शनार्थियो की भीड़
मुहल्लों और सड़कों पर उत्सव
रिश्तेदारो और दोस्तों का जमावड़ा
बप्पा आए हैं
आशिर्वाद देकर जाएंगे
सब जी जान लगा देंगे
पर उसके  अगले दिन
वह दृश्य किसी भक्त को नहीं भाता
ईश्वर का यह रूप नागवार लगता है
बप्पा की छबि
सिद्धि दाता की है
वे भव्य ही लगना चाहिए
हमेशा
विसर्जन के बाद का यह रूप नहीं भाता।

No comments:

Post a Comment