Thursday, 21 February 2019

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

माता से संतान का प्रथम परिचय
माता की भाषा ही संतान की भाषा
यह संपदा है
जो माता से मिली
इसमें प्रेम है
आत्मसम्मान है
यह हमारे मन के करीब होती है
हमारा परिचय
हमारी पहचान
संसार मे आते ही इससे पहचान
इसे भूलना नहीं
दूसरों का सम्मान करें
दूसरी भाषा सीखे
पर अपनी मातृभाषा को न भूले
याद रहे
जो अपनी माता का सम्मान नहीं कर सकता
वह दूसरों का क्या.करेगा
माता ,मातृभाषा ,मातृभूमि
इनको भूलना नहीं
विकास कितना भी करें
पर पहली पायदान तो यही है

No comments:

Post a Comment