Thursday, 30 May 2019

व्यक्ति और संगठन

भाजपा की प्रचंड जीत
यह जीत भाजपा से ज्यादा मोदीजी की है
अगर मोदीजी जैसा करिश्माई नेता न होता तो ??
तब भी इतना बहुमत मिलता
यह सोच का विषय है
पार्टी और संगठन से ज्यादा व्यक्ति हो जाता है
यह भूतकाल में भी हुआ है
कांग्रेस असली वही थी
जो नेहरू - गांधी परिवार से जुडी रही
दूसरे खत्म हो गए या सिमट गये
संगठन की अपनी एक शक्ति होती है
व्यक्ति आएगे और जाएँगे
पर संगठन मजबूत रहना चाहिए
वह व्यक्तिकेंद्रित नहीं होना चाहिये
व्यक्ति और संगठन एक ,दूसरे के पूरक है
पर वह हावी न हो
वह एक ,दूसरे के लिए हो

No comments:

Post a Comment