Saturday, 22 June 2019

तलाक बिल पास हो

तलाक बिल प्रस्तावित हुआ
विरोध हो रहा है
इसे धर्म से भी जोड कर देखा जा रहा है
इन सबसे पहले मुस्लिम महिलाओं के बारे में विचार करना चाहिए
कितना डर और खौफ होगा मन में
कब किस बात पर शौहर तलाक दे दे
बच्चों की हालत और खराब
जमाना बदल चुका है
विचार करना होगा
सती प्रथा खत्म हुई
बालविवाह पर पाबंदी लगी
धर्म तो इंसान की भलाई के लिए है
कुछ का मानना है
पुरूषों को तीन साल की सजा ज्यादा है
औरत और बच्चों का भरण पोषण किसके जिम्मे
कोई तो रास्ता निकाला जाए
जिंदगी को खेल न समझे कोई
एक तलाक जिंदगी बर्बाद कर डालता है
हर महिला आत्मनिर्भर नहीं होती
जिंदगी को नारकीय बनाने की सजा तो होनी ही चाहिए
तलाक बिल पास किया जाय
हाँ संशोधन हो सकता है तो ठीक है
सरकार प्रतिबद्ध है
तब सब साथ दे

No comments:

Post a Comment