Sunday, 30 June 2019

शब्द जरा संभाल कर

शब्दों से तीर मत चलाओ
शब्दों से फूल चलाओ
जो मरहम का काम करे
किसी के तप्त ह्रदय को शांत करे
किसी का दुख दूर करें
न कि किसी की दुखती रग को छेड़े
धीरज और सांत्वना दे

शब्दों के मायाजाल से बचे
इसे निकलने में तो क्षण भर नहीं लगता
पर भुलाने में बरसों लग जाते हैं
इसका घाव कभी नहीं भरता
इसकी अग्नि ठंडी नहीं होती
धधकती रहती है
कभी-कभी विनाशकारी भी

बहुत सोच समझ कर बोलना है
जिह्वा पर नियंत्रण
यही इसका मूलमंत्र
यही सम्मान का हकदार
यही अपमान का कारण
अंशाति का कारण
पास आना है तो फिर मिठास
दूर होना है तब कडवाहट
स्वयं के जीवन में भी मिठास
औरों के जीवन में भी
आवाज का जादू चल गया
तब आपके समक्ष कोई नहीं टिक सकता
सबके दिल पर राज होगा

No comments:

Post a Comment