कल संसद का शमा ही कुछ और था
एक तरफ बहुमत में जीती पार्टी
मेज पर थाप देते उसके सदस्य
दूसरी तरफ अल्पमत में आई पार्टी
उसके सदस्य चुपचाप बैठे
अपमानित महसूस करते
तंज पर तंज कसा जा रहा था
पुरातन काल की जम कर बखिया उधेड़ी जा रही थी
दिन भी इमरजेन्सी वाला चुना गया था
इंदिरा और राजीव गांधी भी अप्रत्यक्ष रूप से निशाने पर थे
विपक्ष सर झुकाए बैठा था
वर्तमान से ज्यादा भूतकाल छाया हुआ था
लगा शब्दों के बाण चलाए जा रहे थे
उन पर सब हस रहे थे
अच्छा ही है
जब कांग्रेस के नेताओं ने कुछ किया ही नहीं
तब कांग्रेस मुक्त भारत कर देना चाहिए
उनके नेताओं के नाम इतिहास के पन्नों से हटा देना चाहिए
सरकार है
अधिकार है
कुछ भी कर सकती है
बस संसद में एक ही पार्टी बैठे
निर्णय ले
ऐसा दृश्य देखने से अच्छा है
सकारात्मक कार्य हो
तंज पर तंज
यह तो संसद में भी जंग
राहुल को पप्पू बनाने में किसी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है
सोनिया विदेशी ही है
उनके परिवार ने जबरन देश पर राज किया
देश को गर्त में ले गए
भ्रष्टाचार के पैसे से खा रहे हैं
ऐसे लोगों को देश में रहने नहीं देना चाहिए
अमीर के बच्चों को भगा देना चाहिए
उनके सारे अधिकार खत्म कर देना चाहिए
किसी नेता का कोई भी रिश्तेदार किसी पद पर न आए
ऐसा सख्त कानून बनाए
एक खानदान में केवल एक ही व्यक्ति
तभी विकास होगा
सबका विश्वास प्राप्त होगा
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Wednesday, 26 June 2019
संसद में तंज पर तंज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment