Wednesday, 26 June 2019

संसद में तंज पर तंज

कल संसद का शमा ही कुछ और था
एक तरफ बहुमत में जीती पार्टी
मेज पर थाप देते उसके सदस्य
दूसरी तरफ अल्पमत में आई पार्टी
उसके सदस्य चुपचाप बैठे
अपमानित महसूस करते
तंज पर तंज कसा जा रहा था
पुरातन काल की जम कर बखिया उधेड़ी जा रही थी
दिन भी इमरजेन्सी वाला चुना गया था
इंदिरा और राजीव गांधी भी अप्रत्यक्ष रूप से निशाने पर थे
विपक्ष सर झुकाए बैठा था
वर्तमान से ज्यादा भूतकाल छाया हुआ था
लगा शब्दों के बाण चलाए जा रहे थे
उन पर सब हस रहे थे
अच्छा ही है
जब कांग्रेस के नेताओं ने कुछ किया ही नहीं
तब कांग्रेस मुक्त भारत कर देना चाहिए
उनके नेताओं के नाम इतिहास के पन्नों से हटा देना चाहिए
सरकार है
अधिकार है
कुछ भी कर सकती है
बस संसद में एक ही पार्टी बैठे
निर्णय ले
ऐसा दृश्य देखने से अच्छा है
सकारात्मक कार्य हो
तंज पर तंज
यह तो संसद में भी जंग
राहुल को पप्पू बनाने में किसी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है
सोनिया विदेशी ही है
उनके परिवार ने जबरन देश पर राज किया
देश को गर्त में ले गए
भ्रष्टाचार के पैसे से खा रहे हैं
ऐसे लोगों को देश में रहने नहीं देना चाहिए
अमीर के बच्चों को भगा देना चाहिए
उनके सारे अधिकार खत्म कर देना चाहिए
किसी नेता का कोई भी रिश्तेदार किसी पद पर न आए
ऐसा सख्त कानून बनाए
एक खानदान में केवल एक ही व्यक्ति
तभी विकास होगा
सबका विश्वास प्राप्त होगा

No comments:

Post a Comment