Tuesday, 30 July 2019

जिंदगी बहुत खुबसूरत है

जिंदगी बहुत खुबसूरत है
यह हमारी है
हमारा पूरा हक है इस पर
हम चाहे जैसे रहे
हमारे अपने भी है इसमें
जो हमसे टूट कर प्यार करते हैं
कुछ भी करने को तत्पर
अब इससे ज्यादा क्या चाहिए
प्यार हो अपनापन हो
बडो का आशीर्वाद हो
तब हर दिन कट जाएगा
हंसते हंसते
मुस्कराते
गुनगुनाते
हर लम्हा शानदार है
हर मौसम लाजवाब है
बस देखने की जरूरत है
बहुत मिला है
भर भर कर मिला है
ऐसे ही जिंदगी जीते रहे
गणित लगाना छोड़ दे
हर पल जी ले
जो है
उसी में खुशियाँ ढूंढ ले
आखिर जैसी भी है अपनी है
जिंदगी बहुत खुबसूरत है .

No comments:

Post a Comment