Tuesday, 23 July 2019

जख्मो पर नमक छिड़कना

जख्म भर जाते हैं
उन्हें धोया पोछा जाय
मरहम पट्टी की जाय
दवा दारू की जाय
यह तो हुई बात शरीर के जख्म की

मन के जख्म भी भर सकते हैं
उन्हें प्रेम और धीरज दिया जाए
प्यार से सहलाया जाय
ये जख्म दिखते नहीं है
पर होते बडे गहरे हैं
अगर नासूर बन जाए
तब तो खतरनाक है

इन पर नमक नहीं छिडकना है
नहीं तो यह हरे भरे ही रहेंगे
कुरेदना नहीं है
सहानुभूति रखनी है
पर समाज में तो तरह-तरह के नमक उपलब्ध
टाटा ,पतंजलि ,अन्नपूर्णा से लेकर
काला नमक ,सेंधा नमक ,समुद्री नमक
यह सामने वाले को काला पीला कर डालते हैं
बींध डालते हैं
इसमें मजा भी आता है
जख्मो पर नमक छिड़कना इनका स्वभाव है
उसे और नमकीन बना चटखारे लेते रहते हैं
जब तक छिडके नहीं
सब बेस्वाद नजर आता है

ऐसे लोगो को जख्म दिखाने की जरूरत नहीं
दूरी बनाए रखना है
यह शातिर सीधे दिल पर वार करते हैं
सावधान रहें
इंसान के रूप में शैतान

No comments:

Post a Comment