Saturday, 20 July 2019

नहीं रही शीला दीक्षित

नहीं रही शीला दीक्षित
दिल्ली उनके दिल में बसती थी
दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री का पद संभालने वाली
दिल्ली के आम आदमी की समस्या को सुलझाने वाली
दिल्ली को विकास के रास्ते पर ले जाने वाली
सौम्य और कर्मठ राजनेता
कांग्रेस के प्रति निष्ठावान
एक युग का अंत हुआ है
उस सोच का अंत हुआ है
सब दुखी है
हर पक्ष के लोग
लोगों ने एक अपना नेता खोया है
एक व्यक्तित्व को खोया है
ऐसे लोग फिर नहीं मिलेंगे
देश के लिए और देश वासियों के लिए अपूरणीय क्षति

No comments:

Post a Comment