Friday, 12 July 2019

खुशी बाँट कर देखें

किसी का दिल दुखाना आसान है
किसी को खुश रखना तो उससे भी आसान
कोशिश कर के तो देखो
जरा मुस्कराकर तो देखो
अपनापन जताकर तो देखो
दिल दुखाकर क्या मिलेगा
किसी की बददुआ
वह भले न दे
पर उसका दिल तो दुखता ही है
वह व्यर्थ नहीं जाती
इंसान है
कडवाहट से दूर रहें
मिठास भरे अपने व्यवहार में
ताकि लोग पीठ पीछे भी बुरा न कह पाए
दिल दुखाकर क्या मिलेगा
आनंद तो कदापि नहीं
अगर आप आनंदित होते हैं
तब तो आप भावना से विहीन है
मानव बनिए
खुश रहो
दूसरों को भी खुश रखो

No comments:

Post a Comment