Thursday, 1 August 2019

जिंदगी का इम्तहान

जिंदगी इम्तिहान लेती है
हर पल ,हर क्षण
हम समझे या न समझे
वह हमें समझाती है
शिद्द्त से सिखाती है
कभी रूलाती है
कभी हंसाती है
कभी-कभी परेशान भी करती है
हम उसमें रास्ता तलाश करते रहते हैं
यह महान गुरु है
इसकी परीक्षा कभी खत्म नहीं होती
हम खरे उतरने का प्रयत्न करते हैं
यह कोई न कोई नया दांव चल देती है
उसमें हमें उलझा देती है
हम निकलने का प्रयत्न करते हैं
पर यह ऐसा होने नहीं देती
जाने अनजाने हमें उस मुकाम पर पहुँचा देती है
जहाँ से पीछे नजर डालने पर हम सोचते हैं
यह वाकई हम ही है
तब लगता है
इम्तिहान में उत्तीर्ण हो गए

No comments:

Post a Comment