Monday, 26 August 2019

ऑसूओ को मत रोको

ऑसूओ को मत रोको
इन्हें बह जाने दो
बहना ही इनका स्वभाव
गम हो या खुशी
इनका स्वाद भी अलग
इनको अंदर ही अंदर पीना नहीं है
संभालना भी नहीं है
जब बाहर आए
आ जाने दो
लगाम नहीं लगाना है
छिपाना भी नहीं है
यह तो हमारे ही है
इस पर किसी का हक नहीं

No comments:

Post a Comment