Sunday, 25 August 2019

अरूण जेटली

हर बात का जवाब जिसके पास
वह आवाज आज खामोश
नियति ने ऐसी क्रूरता दिखाई
जाते जाते कुछ बोल न पाया
सबका सलाहकार
पार्टी का वफादार
प्रधानमंत्री का सिपहसालार
राजनीति का चाणक्य
एक अच्छा वकील
एक ज्ञान का खजाना
आज हमारे बीच नहीं रहा
भारतीय राजनीति ने एक बहुमूल्य सितारा खो दिया है
जिसकी भरपाई मुश्किल है
अरूण अस्त हो गया है
जाते जाते अपनी अरुणिमा छोड़ गया है
जो सदियों याद रहेगा जनमानस में
जी एस टी वाला जेटली अब रहा नहीं
जीवट निर्णय जरूर है
ऐसे जीवटता वाले जेटली जी को
      भावपूर्ण श्रंद्धांजलि

No comments:

Post a Comment