Friday, 20 September 2019

सब कुछ यही रह जाना है

जीवन का सार
नहीं रहती हमेशा जवानी की बहार
सब कुछ यही रह जाना है
बस अकेले और खाली हाथ ही जाना है
न यह शरीर
न संपत्ति
न परिवार
यहाँ तक कि अपना शरीर भी छोड़ जाना है
आज नहीं तो कल जाना है
सब कुछ यही रह जाना है

बहुत इतराया
बहुत कमाया
बहुत जतन किया
बहुत अभिमान किया
बहुत नाम और शोहरत हासिल की
लेकिन संग तो कुछ भी नहीं
यह कडवा सच जीवन का
आज नहीं तो कल जाना है
सब कुछ यही रह जाना है

No comments:

Post a Comment