Saturday, 28 September 2019

लता दीदी जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो

भारत माता की लता
निरंतर आगे ही बढती रही
अपने सुरीले सुरों की बदौलत
यह वह लता जिसे जहाँ चाहो वहाँ मोड लिया
हर तरह के गानों को उनके अंजाम तक पहुंचाने का श्रेय
हर गाने का अंदाज नया - अनोखा
गाने को छू लिया तो वह अनमोल हो गया
आज भी वे गाने मन को मोह लेते हैं
पुरानी हो या नयी
हर पीढी उनके गानों की दीवानी
गाने को उन्होंने अमर कर दिया
भारत कोकिला तो वे एक ही है
उनके जैसा न पहले न बाद में
लता दीदी बढती रहे
अभी तो और गाने उन्हें गाना है
तीन पीढी क्या हमारी चौथी पीढ़ी भी उनके गानों की मुरीद
पहले प्रधानमंत्री नेहरू जी से लेकर आज के प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी
भारत की इस शानदार यात्रा का सफर
लता दीदी के गानों के बिना अधूरा
ऐ मेरे वतन के लोगों
आज फिर जीने की तमन्ना है
हम न रहेंगे तुम न रहोगे फिर भी रहेंगी निशानिया
ये जिंदगी उसी की है जो किसी का हो गया
यह लता तो बस भारत माता की है
उनकी शान आगे भी बढाती रहे
सदाबहार रहे सदाबहार गाने गाती रहे
अभी तो नब्बे ही है शतक बनाना है
   बहुत बहुत मुबारक हो यह जन्मदिन

No comments:

Post a Comment