मेरा गाँव बहुत प्यारा है
हरे भरे खडे वृक्ष
लहलहाती फसले
घना फलो से लदा बाग
मिट्टी की सौधी सी महक
छोटी छोटी पगडंडियाँ
खेत में काम करते किसान
दरवाजे पर उपले पाथती महिलाएं
रंभाती गाय
मिमियाती बकरी
बांग देता मुर्गा
चिचियाती चिडिया
उगता और डूबता सूरज
चांद और तारों से सजा आसमान
प्रकृति के हर रूप का आनंद
सब कुछ है
पर साथ में बडा पेट भी है
कुछ जरूरतें भी है
बच्चों के प्रति जिम्मेदारिया है
हारी बीमारी है
पढाई लिखाई और शादी ब्याह है
यह कर्तव्य कैसे पूरा होगा
बिना पैसे के तो नहीं
पैसा कमाने के लिए शहर का रूख
फुटपाथ पर गुजर बसर
गंदगी में रहना
धूल और पेट्रोल का धुआं
गांव प्यारा है
शहर न्यारा है
काम देता है
पैसे देता है
आकाश का तारा भले न दिखे
घर के तारों का जीवनयापन करता है
इसलिए तो मुझे अब मेरा गाँव नहीं
यह शहर प्यारा लगता है
झोपड़ी मेरी कोठी लगती है
पसीने की महक इत्र लगती है
शहर मुझे आलसी नहीं कर्मठ बनाता है
मेरे काम का मेहनताना देता है
मेरा गाँव बडा प्यारा है
पर मेरा शहर बहुत न्यारा है
इसलिए यह भीड़ भी मुझे अपनी लगती है
यह चिल्ल पौ सुरीली लगती है
गांव से ज्यादा शहर मुझे अपना लगता है
मेरा गाँव बहुत प्यारा है
पर शहर के सामने वह हारा है
No comments:
Post a Comment