Wednesday, 23 October 2019

दिल का दिल से सम्मान करें

दिल कांच का नहीं होता
कांच जैसा होता है
एक बार टूट जाए
तब फिर जुडना मुश्किल
जोडो भी तो दरार तो पड ही गई
अगली बार चूर चूर
इस शीशे में सब साफ दिखता है
इस पर भी गुस्ताखी करना फितरत
बहुत मुश्किल से मिलता है
प्यार करने वाला दिल
उसको तोड़ने का पाप न करो
उसकी कदर करना सीखो
नहीं तो ऐसा न हो कि
आपका स्वयं का दिल आपको जिंदगी भर कोसता रहे
फिर कोई ऐसा न मिले
तरस जाय आप प्यार के लिए
सच्चे प्यार के साथ धोखेबाजी करना
यह न माफ करने वाला अपराध है
दिल को दिल  समझो
शीशा नहीं
यह सजीव है
निर्जीव नहीं
यह धातु से नहीं
हाड मांस से बना है
इसलिए दिल का दिल से सम्मान करें
प्यार करने वाले का दिल से शुक्रिया करें

No comments:

Post a Comment