Monday, 7 October 2019

यह तो औरत ही कर सकती है

वह रिश्ता जो कभी टूटा नहीं
दूर था फिर भी जुड़ा रहा
मतभेद थे मनभेद थे
उस पर भी जरूर कोई बात थीं
वह क्या
यह आज तक न समझ आया
वक्त का तकाजा
कोई मजबूरी
क्यों बंधे रहे
उस बंधन में
जो दिखावट हो
एक नाटक हो
हम पात्रों की तरह अभिनय करते रहें
ताउम्र दिखावट का बाना पहने रहे
लोगों की खातिर
परिवार की खातिर
समाज की खातिर
बच्चों की खातिर
और अपने खातिर ??
खत्म करते रहे अपनी भावनाओं को
दूसरों की इच्छाओं पर नाचते रहे
सिसक सिसक कर घुट घुट कर जीते रहे
तब जाकर हम कही महान बने
घर परिवार और समाज की नजरों में
लोगों की नजरों में
हम तो कब का मर चुके
लोगों को लगता है जी रहे
जब तक स्वयं को मारेगे नहीं
जीने का तो सवाल ही नहीं उठता
अजब है न यह
मरकर जीवित रहना
यह तो सबके बस की बात नहीं
औरत ही ऐसा कर सकती है
बार बार मरती है
फिर फिर जी उठती है
तभी तो पूजा होती है
सम्मान दिया जाता है
शक्ति है
लक्ष्मी है
सरस्वती है
अन्नपूर्णा है
देवी है
जिसका त्याग की बलिवेदी पर बलिदान लिया जाता है
महान बना दिया जाता है
स्वयं को मिटाना
यह तो औरत ही कर सकती है

No comments:

Post a Comment