Tuesday, 22 October 2019

इस दीपावली को शानदार बनाए

दीपावली का आगमन हो रहा है
खुशियों का त्योहार
रोशनी का त्योहार
घर को झाडा पोछा जा रहा है
रंग रोगन लगाए जा रहे हैं
पुरानी वस्तुओं को बाहर फेंका जा रहा है
बरसों से पडे कबाड़ को निकाला जा रहा है
यह तो हुई घर की बात
पर हमारे शरीर के अंदर भी मनरूपी घर है
उसका क्या ??
बरसों से कटु स्मृतियों को सजा कर रखा है
अंधेरा फैला कर रखा है
कबाड़ जैसी फालतू बातों को जगह दी है स्पेशल
रोशनी को तो आने ही नहीं दिया जाता
बस अतीत के कडवाहट को लेकर बैठे हैं
जब ऐसा लगता है कि
वह भूल रहा है
तब फिर झाड पोछ कर चमका दिया जाता है
ताकि उदासी और अवसादी में घिरे रहे
यह इंसानी फितरत है
सब कुछ साफ और चमकदार
पर मन के किसी कोने में धूल  जमी हुई
उसको साफ करें
भूल जाय कडवाहट
माफ कर दे लोगों को स्वयं को
जो अच्छी स्मृतियाँ है
उसे फिर झाड पोछ कर चमका ले
मन का नए सिरे से रंग रोगन करें
कुछ नया भरे
कुछ नया करें
खुशियों को जम कर बांटे
किसी के ऑसू पोछे
उसके चेहरे पर मुस्कान लाए
प्यार के दीप जलाए
अपनों को करीब लाए
पुरानी बातों में क्या रखा है
जो बीत गई वह बीत गई
आने वाले कल का स्वागत करें
फुलझड़ियों की तरह हंसी के ठहाके लगाएं
इस दीपावली को शानदार बनाए

No comments:

Post a Comment