Thursday, 28 November 2019

हर पल का साथी मोबाइल

मोबाइल है हाथ में
कुछ न कुछ देखना
कुछ न कुछ पढना
अपने आप स्वाभाविक
ज्ञान तो अर्जित किया जा रहा है
विशाल संसार इसका
विभिन्न विषयों का भंडार
हर जानकारी संकलित
तब ऐसा क्यों लगता है
पढना बंद है
पढ तो अब भी रहे हैं
इतना आसान कि जहाँ चाहे वहाँ
किताब की तरह खरीदने
समय निकालने
साथ लेकर चलना
यह सब इतना आसान नहीं था
आज सब सूचना हाथ में है
बस इसका सही इस्तेमाल की जरूरत है
किताब का महत्व
किताबों की दुनिया विस्तृत
उसको तो नकारा नहीं जा सकता
पर यह हाथ में रहने वाला खिलौना भी
कम नहीं
मुठ्ठी में आसमान समा सकता है यह
हर हाथ में
हर हाल में
साथ निभाने वाला
हमारा प्यारा मोबाइल

No comments:

Post a Comment