Tuesday, 26 November 2019

राजनीति के चाणक्य

राजनीति हर किसी के बस की बात नहीं
राजनीति करना ही नहीं
राजनीति समझना भी
यही वह जगह है जहाँ
सब कुछ जायज है
यह सत्ता का खेल है
राजनीति के महारथियों को देखकर लगता है
गजब का जज्बा
हर बात का जवाब
हर जोड़ का तोड़
हर हाल में मैदान पर डटे रहना
हार नहीं मानना
अपने अनुरूप बनाने की हर संभव कोशिश
उम्र को भी मात देना
हौसला रखना है
तब तो इन राजनेताओं से सीखना चाहिए
हारी हुई बाजी को जीत में
जीती हुई बाजी को हार में कैसे बदलना है
रातोरात में क्या गुल खिलाना है
कोई इनकी थाह तक नहीं पा सकता
तभी तो ये राजनीति के चाणक्य है

No comments:

Post a Comment