Saturday, 28 December 2019

पाकिस्तान जिंदाबाद क्यों ???

रहते हैं हिंदूस्तान में
बात करते हैं पाकिस्तान की
जयहिन्द की जगह जय पाकिस्तान
यह कैसे चलेगा
कैसे बर्दाश्त होगा
अशफाक और हमीद के हिन्दुस्तान में
पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा
जरा तो लिहाज करें वतन का
उस मिट्टी का जहाँ पले बढ़े
जिसका नमक खाया
आज आजाद हो घूम रहे हैं
आजादी का मतलब
यह तो कतई नहीं
आप हिंसा करें
देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाए
तोड़फोड़ और आगजनी करें
पुलिस पर हमला करें
अपनी बात रखें
आवाज उठाएं
किसने मना किया है
पर उपद्रव कर
पाकिस्तान का समर्थक बन
यह तो किसी भी तरह से सही नहीं है
यह क्रिकेट मैच नहीं है
जहाँ खिलाडियों और मैच जीतने पर जश्न मना लिया
किसी के लिए भी
यह देश का सवाल है
देश सुलग रहा है
पाकिस्तान तो खुश हो रहा होगा
तमाशा देख रहा होगा
देश के जिम्मेदार नागरिक हैं
तब जिम्मेदारी भी आपकी भी है
शांति और अमन की

No comments:

Post a Comment