Friday, 27 December 2019

जीवन का नया मेनू कार्ड

नए वर्ष का आगाज
दस्तक दे रहा है
तैयारियां जोर शोर से
क्लब होटल रिसोर्ट सब सज रहें
फैमिली संग गए
आज छुट्टी थी सब सपरिवार जमा
टेबल पर बैठे ही थे
वेटर ने मेनू पेश किया
क्या क्या व्यंजन और उनकी कीमत
कुछ पसंद किए गए सबकी सहमति से
अचानक विचार कौंधा
हम जीवन के मेनू में देखे
अच्छा है जो उसे स्वीकार करें
जो स्वादिष्ट नहीं है
मन को खराब करता है
उन विचारों को अलविदा कह दे
कुछ अच्छी यादें और बातें बार बार दोहराए
उनके स्वाद से जीवन सुस्वादु बन जाएंगा
कडवाहट को कोई स्थान नहीं
सबको पसंद हो
जो रूचिकर हो
जिसका स्वाद मन पर लंबे समय तक रहें
जिस स्वाद ने मन खराब किया
उसे फिर न चखा जाय
कभी-कभी कुछ नया भी ट्राय कर लिया जाय
क्या पता वह मन को भा जाय
अपनी पसंद से जीवन के मेनू का चुनाव करना है
कार्ड हाथ में है
सोच विचार कर निर्णय करना है
कितना मंहगा ,कितना सस्ता
स्वास्थ्यवर्धक ,सुस्वादु
फिर फिर रिपिट करना या छोड़ देना
यह तो हमारे हाथ
तब नये साल के आगाज के साथ ही
चलो बनाए दोस्तों
     जीवन का नया मेनू कार्ड

No comments:

Post a Comment