Friday, 27 December 2019

हम क्या हैं ???

हम कौन हैं
हमारे माता-पिता कौन हैं
हमारा खानदान कैसा है
हमारा वंश कौन सा है
हमारा गोत्र क्या है
हमारा परिवार कैसा है
हमारा ब्लड ग्रुप कौन सा है
हमारा धर्म कौन सा है
हमारी जाति कौन सी है
हमारी भाषा कौन सी है
हमारा प्रांत कौन सा है
हमारा देश कौन सा है
हम कितने अमीर है
हम कितने नामचीन है
हम कितने शक्तिशाली हैं
हम कितने खूबसूरत है
हम कितने शिक्षित हैं
यह सब को एक तरफ रखकर सोंचे
हम कैसे इंसान हैं
हममें कितनी मानवता है
हममें जीव मात्र के लिए कितना प्रेम हैं
हम कितने दयालु है
हममें कितना भाईचारे की भावना हैं
सब कुछ हो पर अच्छा इंसान नहीं
तब फिर कुछ फायदा नहीं
पहले इंसान बनें

No comments:

Post a Comment