Sunday, 29 March 2020

जरा दया कर दो

हमारे सुख दुःख के साथी
यह पशु पक्षी
आज उन पर भी बन आई है
सडकों पर भूखे प्यासे
उनका भी ख्याल रखना है
अपने साथ साथ
कुछ उनके लिए भी रख देना है
कुत्ते ,बिल्ली ,गाय
भटक रहे हैं
खाना ढूंढ रहे हैं
हम घर में हैं
कुछ न कुछ इंतजाम कर लिया है
उनके लिए भी थोड़ा सा निकाल लो
भूखों मत मरने दो
यह मूक जानवर है
हमारे सहारे ही है
कुछ रख आओ
उन पर भी दया दिखा दो
कुछ भला कर दो
पुण्य बटोर लो

No comments:

Post a Comment