Wednesday, 25 March 2020

कब होगा बीमारी से निजात

आज अमीर और गरीब सब एक जैसे
सब घरों में बैठे
सब अपना काम खुद कर रहे
आज न किसी के लिए रविवार
न किसी के लिए सोमवार
आज न कोई मालिक न कोई नौकर
सब बंद
सब घबराएं
हर कोई डरा
छोटा हो या बड़ा
जवान हो या बूढा
मर्द हो या औरत
महलों में हो या झोपड़ी में
हिंदू हो या मुसलमान
देशी हो या विदेशी
महामारी का फैला ऐसा जाल
जिससे हर कोई परेशान
यह खेल प्रकृति का
विज्ञान भी दिख रहा लाचार
कब होगा इससे छुटकारा
सभी को है इंतजार
कब होगा इस बीमारी से निजात

No comments:

Post a Comment