Friday, 29 May 2020

सबका साथ तभी देश का विकास

करोना की मार तो अभी पड ही रही है
उबरेगे कब पता नहीं
टिड्डियो का आक्रमण मुसीबत बन उभरा है
फसल की फसल चट हो जा रही है मिनटों में
चीन अलग ऑख दिखा रहा है
सीमा पर विवाद फैला रहा है
छोटा भाई नेपाल न जाने किसकी शह पर उछल रहा है
वह भी युद्ध की बातें कर रहा है
आंतकवादी भी घात लगाकर बैठे हैं
चहुंओर समस्या ही समस्या
यह सब हो रहा है
नेता तब भी बयानबाजी कर रहे हैं
जरा चेत जाओ
जो करना है वह करों
नेता चुना है तब कुछ फर्ज भी है
आगे आओ
सब साथ मिलों
पक्ष और विपक्ष छोड़ दो
यही समय है एकता दिखाने का
भलाई करने का
अब नहीं करोगे तो फिर कब करोंगे
देश सबका है
तुम देशभक्त तो दूसरे भी देशद्रोही नहीं
सबका साथ तभी देश का भला और विकास

No comments:

Post a Comment