Thursday, 21 May 2020

जरा आप भी नौटंकी कर ले वित्त मंत्री जी

कितना निर्मल है मन
हमारी निर्मला सीतारामण जी का
नारी भी है
ममता से भरपूर
राहुल गांधी तो नौटंकी कर रहे हैं
यह आपकी अनुभवी ऑखों ने पहचान लिया
बीस लाख करोड़ का पैकेज
तब भी मजदूर सडक पर
वह लोग भी नौटंकी कर रहे हैं
बस और गाडी की व्यवस्था
फिर भी पैदल चल रहे हैं
भोजन मिल रहा है
फिर भी भूखे मर रहे हैं
बस के सामने आ जा रहे हैं
पटरी पर चल रहे हैं
सर रखकर सो  भी रहे हैं
अपनी जान आप ही जोखिम में डाल रहे हैं
तब आप क्या कर सकती है
आपकी सरकार क्या कर सकती है
आपके नेता तो मदद कर ही रहे हैं
मजदूरों का सामान भी उठा रहे हैं
राहुल गांधी तो बतिया रहे थे
उनका समय नष्ट कर रहे थे
आप तो प्याज नहीं खाती
तब क्या जाने
आप पैदल तो नहीं चलती
तब क्या जाने
पैदल वालों का दुख दर्द
आप भी आ जाती सडक पर
थोड़ा हमदर्दी दिखा देती
नौटंकी ही सही
वैसे भी नेता से अच्छा कोई अभिनेता नहीं

No comments:

Post a Comment