समय बदल गया है
उम्र ढल गई है
अब वह पहले वाली बात नहीं रहीं
तब बात बात पर झगड़ा करते थे
रूठते थे और मनाते थे
सैर पर निकलते थे
मीलों चलते थे
घंटों बतियाते थे
झटपट झटपट काम कर डालते थे
किसी का मुंह नहीं ताका करते थे
ढेरों कहानियाँ और उपन्यास पढते थे
कभी-कभी तो पूरा करके ही दम लेते थे
क्या रात और क्या दिन
घंटों सोते थे
जी भर कर हंसते थे
मन भर कर खाते थे
चाट पकौड़ी और भेल
किसी की परवाह न करते थे
बस अपनी धुन में मस्त रहते थे
ज्यादा सोचते नहीं थे
जो समझ आता वहीं करते थे
आज वह पहले वाली बात नहीं रहीं
अब तो बंदिशो में जकड़ी जिंदगी
समय से उठना
समय से खाना
समय से सोना
समय से बाहर निकलना
ज्यादा पढना नहीं
दिमाग पर जोर डालना नहीं
खाने में परहेज करना
हम तो वही है जो थे
अब वह पहले वाली बात नहीं रहीं
अब केशों में सफेदी
ऑखों पर चश्मा
कदमो का लडखडाना
बोलने में अटकना
लगता है अब हिम्मत नहीं बची
अब हर बात में सोचना और समझना है
हर कदम को सावधानी से उठाना है
समय बदल गया है
उम्र ढल गई है
अब वह पहले वाली बात नहीं रहीं
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Sunday, 14 June 2020
समय बदल गया है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment