Tuesday, 16 June 2020

सांसों की डोर को थामे रहना

जिंदगी तू भी कैसी है
कभी रूलाती है
कभी हंसाती है
कभी अकेला करती है
कभी भीड़ में
कभी गुनगुनाती है
कभी मुस्कराती है
कभी उदास करती है
कभी गमों के बोझ तले दबती है
कभी कुलांचे मारती है
कभी उचाईयों को छूने की कोशिश करती है
रहती है जमीन पर
पहुंचाना चाहती है चांद पर
तू वह लहर है
जिसका कोई किनारा नहीं
जिसकी कोई एक राह नहीं
कभी ज्वार कभी भाटा
पर तू रूकती नहीं
कभी थमती नहीं
जीवन रूपी समुंदर में गोते लगाती ही रहती है
कभी-कभी ऊंचाईयों को छूती है
किनारे पर खडे दर्शक तुझे निहारते रहते हैं
कभी-कभी लहरों को छूने का प्रयास भी
पर वह इतनी ऊंची कि हाथ नहीं आती
अठखेलियां करती रहती है
जीना सिखाती है
जीवन में उतार चढाव तो स्वाभाविक है

बस मैं तुम्हारे साथ हूं
हर सुख दुख
हर गम और खुशी में
मुझे मत छोड़ना बीच राह में
मुझसे जी भर प्यार करना
जैसी भी हूँ जो भी हूँ
बस तुम्हारी हूँ
इसे सहेजे रखना

जिंदगी तू बस मेरी है
बहुत खूबसूरत है
बहुत अनमोल है
बहुत प्यारी है
एक तू ही तो है जो संपूर्ण मेरी है
कभी नहीं रूठूगा
कभी नहीं तूटूगा
बस तुझे जी भर कर जीऊगा
मृत्यु को गले नहीं लगाऊंगा
तुझे जिंदादिली का अमृत पिलाऊगा
बस बीच में मेरा साथ मत छोड़ना
जिंदगी तू जो है
जैसी है
बस मेरी है
हमेशा मेरे साथ बनी रहना
सांसों की डोर को थामे रहना

No comments:

Post a Comment