Wednesday, 17 June 2020

हमारी अधूरी कहानी

कुछ लोग चले जाते हैं
कुछ समय बाद भूला दिए जाते हैं
रह भी जाते हैं
तो बस किस्से कहानियों में
वैसे तो हर जीवन एक कहानी है
किसी की पूरी
किसी की अधूरी है
किसी की रोचक है
किसी की दुखद है
कहानी का किरदार
कहानी का नायक
वह कहानी की जान
वही नहीं रहे तो
फिर रह जाता है खालीपन
कहानी लगती है नीरस
अधूरी कहानी का वह मजा नहीं
जो संपूर्ण का होता है
जीवन की कहानी लिखना
इतना आसान नहीं
बरसों गुजर जाते हैं
संघर्षों का दरिया बन जाता है
तब किसी हद तक वह पूरी लगती है
अधूरी कहानी
अधूरी ही रह जाती है
कुछ समय बाद भूला भी दी जाती है

No comments:

Post a Comment