Monday, 22 June 2020

प्यार में धोखा

किसी लड़की ने धोखा दिया
किसी लड़के ने धोखा दिया
आत्महत्या के कारण में गौर फरमाए
पचास फीसदी इस वजह से
आज से नहीं पहले से
उस धोखेबाजी के कारण जान दे दी
दिल टूट गया
किसी ने एक का दिल तोड़ा
वह कितनों का दिल तोड़ गया
अपने माता-पिता
अपना परिवार
अपने शुभचिंतक
अपने अजीज दोस्त
बहुत सारे लोग इनमें शामिल
इन सबके प्यार पर एक भारी
जबकि वह प्यार था ही नहीं
स्वार्थ था
प्रेम में धोखा नहीं त्याग होता है
समर्पण का भाव होता है
तब अदने से कारण के लिए
अपनी जान ले लेना
दिल कोई पत्थर नहीं है
जो टुकडे हो गए
तब जुड़ेगे नहीं
वह तो हाड मांस के शरीर में सुरक्षित है
लहू संचार करेंगा
सब व्यवस्थित
बस वक्त दे दो
धैर्य रखों
पर जान मत लो

No comments:

Post a Comment