अब तो शादी का जैसा होगा माहौल
वह भी होगा लाजवाब
सबके मुख पर मास्क
नहीं मिलाना हाथ
गले मिलना तो दूर की बात
दो मीटर की दूरी बना कर है रखना
बस पचास घराती और बराती
कम खर्चे में निपटे काम
नहीं शो बाजी
नहीं मनुहार
नहीं बैंड बाजा की आवाज
चुपचाप रचाओ शादी
करो प्रस्थान
अब तो उपहार में देंगे
सेनेटाइजर की बोतलें
सबके लिए डिजाईनर मास्क
परिवार वालों के लिए पी पी कीट
पंडित जी को भी अब धोती कुर्ता नहीं
यही सब तो उनको भी
गंगाजल की जगह सेनेटाइजर का छिड़काव
अब हनीमून का खर्चा भी जाएंगा बच
घर में ही मनाओ हनीमून
बाहर जाना मना है
घर में ही रहो
कोरोन्टाइन का नियम पालन करों
शादी में नहीं कोई धमाल
यह है करोना का प्रताप
सात जन्मों का बंधन निभाना है
तब इस समय सब नियमों का पालन करना है
लोग रहेंगे सलामत
तब शादी भी चलेंगी लंबी
दूल्हा दुल्हन को मिलेगा आशीर्वाद
डेटाल से नहाओ
सेनेटाइजर को लगाओ
चेहरे पर से मास्क मत हटाओ
जोड़ी सलामत रखो
No comments:
Post a Comment