चाय और पकौड़ा
क्या तालमेल है इनका
मिल जाएं एक दूसरे से
तो हो जाय
सोने पर सुहागा
घनघोर बरसात में
आती है इनकी याद बडी
जब लगती सावन की झडी
तब मनभावन लगती बडी
गरमागरम पकौडे
उस पर कडक चाय की चुस्कियां
दिन बन जाए शानदार
वैसे तो ये हमेशा से जाने पहचाने
लेकिन आजकल राजनीतिक हलकों में भी जोरो से चर्चा
चाय बेचने वाले का भी रूतबा है बढा
वह भी नेता बनने का ख्वाब देख रहा
वैसे भी उसकी दुकान
पहले से ही है राजनीति का अड्डा
यही से चर्चा शुरू
खत्म होती संसद के द्वार पर
पकौडा भी कम नहीं इतरा रहा
अब कम पढे लिखे क्यों
पढे लिखे बेरोजगार भी बेचे पकौडा
उसका तो भाव बढ गया
वह भी तो एक व्यापार है अच्छा खासा
आजकल हिंदूस्तान की पहचान में
यह दोनों भी शामिल
नाम है उनका
चाय और पकौड़ा
No comments:
Post a Comment