Thursday, 18 June 2020

देश में आखिर हो क्या रहा है

देश में आखिर हो क्या रहा है
सीमा पर के हालात कैसे हैं
क्या युद्ध की नौबत बन आई है
कोई सही नहीं बता रहा
जब पूछा जाता है
प्रश्न उठाया जाता है
तब देशद्रोही करार दिया जाता है

बासठ की याद दिलाई जाती है
यह बासठ नहीं बीस है
न वह चीन है न वह भारत है
तब स्थिति स्पष्ट हो
इतना दुनिया भ्रमण के बाद यह हालात
सारे पडोसी खफा
एक व्यक्ति प्रसिद्ध
देश पीछे
सबकी जलन
कोई पचा नहीं पा रहा है
शांति से काम करना है
वे दो मारेंगे तो हम दस मारेंगे
इतना आसान नहीं है
कमजोर पडोसी भी नाक में दम कर सकता है
तब तो यह चीन है
झूला झूलाने से इस पर कोई असर नहीं होने वाला
इसका तोड़ निकालना है

No comments:

Post a Comment